सब्र से काम लेना सीख लिया I
हमने आराम लेना सीख लिया I
हमने गुस्ताख़ होके उनके हुज़ूर,
ख़ुद पे इलज़ाम लेना सीख लिया I
कुफ़्रों-ईमाँ से हमको क्या मतलब,
आपका नाम लेना सीख लिया I
हमने उल्फ़त में उनके हाथों से,
ज़हर का जाम लेना सीख लिया I
शुक्र कर तुने रंज सह के 'नरेश',
अक्ल से काम लेना सीख लिया I