आओ दो इक लम्हे मेरे साथ गुज़ारो
मैं भी तुम जैसा ही बेबस बेचारा हूँ
मेरे दिल में भी यादों का धुआँ भरा है
मेरे दिल में भी हसरत की चिता
न जाने कब से
अब तक सुलग रही है
लेकिन मैं अपने ग़म को
अपने अन्दर ही दफ़न किए हूँ
तुम पर क्या
मैंने अपने पर भी
अपना ग़म ज़ाहिर होने नहीं दिया है।
मैं हँसता हूँ
पहले कोशिश से हस्ता था
अब हँसने की आदत सी है
आओ तुम्हारे दर्द भरे लम्हों को
अपनी इस आदत की तेज़ हवा में
उड़ा-उड़ा कर दूर भगा दूँ
हो सकता है फिर तुम भी
अपने ग़म को अपने सीने में दफ़्नाकर
मेरी तरह हसने लग जाओ।
No comments:
Post a Comment