मैं मरना चाहता था
लेकिन
कल मैं इसलिए नहीं मर सका
कि मेरे माँ-बाप ये सदमा कैसे बर्दाश्त करेंगे।
आज मैं इसलिए नहीं मरता हूँ
कि मेरे मरने के बाद
मेरे बच्चों का क्या होगा
और
कल मैं इसलिए नहीं मारूँगा
क्योंकि मैं जीना चाहूँगा
लेकिन
जब मौत चाहने पर मौत नहीं मिली
तो ज़िन्दगी चाहने पर
ज़िन्दगी कौन देगा?
No comments:
Post a Comment